Advertisment

कोरोना वायरस से लड़ाई में आप भी कर सकते हैं सहयोग, पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में ऐसे करें भुगतान

सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड यानि PM Cares Fund को बनाया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Fund

PM Cares Fund( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से लड़ने के लिए हर कोई आम और खास अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहा है. देश की मशहूर हस्तियां भी विपदा की इस घड़ी में मदद को लेकर आगे आई हैं. कोरोना वायरस की लड़ाई में आप भी आर्थिक मदद कर सकते हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (Prime Minister's Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund) यानि PM Cares Fund को बनाया है.

यह भी पढ़ें: महंगे हो सकते हैं आटा, चावल और दाल, प्रवासी मजदूरों की वापसी से उत्पादन प्रभावित

कोई भी व्यक्ति या संस्थाएं कर सकती हैं मदद

कोई भी व्यक्ति छोटी से छोटी राशि इस फंड में जमा करके अपना योगदान दे सकता है. ऐसे में जो व्यक्ति कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में अपना योगदान देना चाहते हैं वो इस फंड के जरिए सहयोग कर सकते हैं. कोई भी नागरिक या संस्थाएं pmindia.gov.in पर जाकर अपना आर्थिक योगदान दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: अगले वित्तवर्ष की पहली तिमाही में रत्न-आभूषण (Gems-Jewellery) निर्यात में भारी गिरावट का अनुमान

पीएम केयर्स फंड में ऐसे कर सकते हैं आर्थिक मदद

अकाउंट का नाम: PM CARES
अकाउंट नंबर: 2121PM20202
IFSC कोड: SBIN0000691
SWIFT कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), नई दिल्ली मुख्य ब्रांच
UPI ID : pmcares@sbi

ऑनलाइन के जरिए भी कर सकते हैं आर्थिक मदद

pmindia.gov.in की वेबसाइट पर जाकर नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए आर्थिक मदद की जा सकती है. UPI, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, BHIM, PhonePe, Mobikwik आदि के जरिए भुगतान किया जा सकता है. इस योगदान को सेक्शन 80(G) के तहत आयकर में छूट मिलेगा.

Narendra Modi Coronavirus Impact PM Cares fund coronavirus PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment