लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे प्रवासी मजदूर के लिए अच्छी खबर है. अगर ये मजदूर घर जाना चाहते हैं, तो सरकार ने इसके लिए ट्रेन की व्यवस्था कर रही है. वहीं इससे पहले मजदूरों, छात्रों और अन्य को लेकर छह श्रमिक विशेष ट्रेनें (labour Special Train) शुक्रवार को केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और राजस्थान से शुक्रवार को रवाना हुईं. यह ट्रेनें झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए हैं. संबंधित राज्यों के अनुरोध पर इन ट्रेनों की व्यवस्था की गई . भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बयान में यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- आज सेना के तीनों अंग देंगे कोरोना वारियर्स को सलामी, आसमान से होगी पुष्पवर्षा
दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची
बता दें कि सरकार ने उन फंसे लोगों को यात्रा की अनुमति दी है, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं है. सरकार ने पहले फंसे लोगों को उनके राज्यों तक भेजने के लिए सिर्फ बसों की अनुमति दी थी, लेकिन राज्य सरकारों के अनुरोध के बाद विशेष ट्रेनों की अनुमति दी गई. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची, जो पटना जाएगी. यहां पर ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को खाना दिया गया. उसे पटना के लिए रवाना किया गया. वहीं नासिक से लखनऊ के लिए आज सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर विशेष ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में 847 यात्री सवार हैं, जिसमें पांच साल से कम उम्र के 8 बच्चे भी शामिल हैं. उन्हें सोशल डिस्टैंसिंग के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- OMG : मोहम्मद शमी ने तीन बार खुदकुशी के बारे में सोचा था, लेकिन क्यों
ट्रेन में 1,000 से 1,200 लोग यात्रा करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 10 लाख प्रवासी मजदूर के वापस राज्य लौटने की उम्मीद है और इन सभी को 14 दिन के बजाए 21 दिन तक क्वरंटाइन में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह आदेश आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में दिया है. 6 घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वरंटाइन सेंटर में सभी प्रवासी मजदूरों को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेन में 1,000 से 1,200 लोग यात्रा करेंगे ताकि सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ही यात्रा की अनमुति होगी.
यह भी पढ़ें- रेलवे ने और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी, श्रमिकों का पहला जत्था पहुंचा बिहार
दो ट्रेनें किस स्टेशन से चलेंगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ
आज केरल से पांच और ट्रेनें चलेंगी. जिसमें से दो कोच्चि और एक तिरुवनंतपुरम से चलेगी. दो ट्रेनें किस स्टेशन से चलेंगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. तिरुवनंतपुरम से रवाना होने वाली ट्रेन के दोपहर 2 बजे निकलने की उम्मीद है. झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्वीट में कहा, "तेलंगाना से चलकर आए हमारे 470 मजदूर भाई गढ़वा पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा- "राज्य सरकार की पुरजोर मांग के बाद केन्द्र सरकार ने प्रवासियों एवं श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है. यह खुशी की बात है कि राजस्थान से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है.
डीएम या ट्रांसपोर्ट ऑफिस से ले सही जानकारी
डीएम ऑफिस या फिर ट्रांसपोर्ट विभाग आपको बताएगा कि कौन सी ट्रेन या बस आपको ले जा सकती है. उनसे परमिशन लेकर और सही जानकारी लेकर घर से निकले. ट्रेन या बस में सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.