UPPSC: योगी आदित्यनाथ ने सी-सैट प्रभावित छात्रों को दी राहत, मिलेंगे 2 अतिरिक्त मौके

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फ़ैसला लिया, उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए यूपीपीसीएस(प्री) 2013 के सीसैट से प्रभावित प्रतियोगी छात्रों को दो अतिरिक्त मौका दिया जाएगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
UPPSC: योगी आदित्यनाथ ने सी-सैट प्रभावित छात्रों को दी राहत, मिलेंगे 2 अतिरिक्त मौके

योगी आदित्यनाथ ने सी-सैट प्रभावित छात्रों को दी राहत

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फ़ैसला लिया, उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए यूपीपीसीएस(प्री) 2013 के सीसैट से प्रभावित प्रतियोगी छात्रों को दो अतिरिक्त मौका दिया जाएगा।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2012 से 2015 तक की परीक्षा में सीसैट पैटर्न लागू किया था। इसकी वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके और तय उम्र सीमा को भी पार कर गए। ऐसे में प्रभावित अभ्यर्थी दो अतिरिक्त अवसरों की मांग कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा (2013 बैच) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को छूट दी गयी है। अब वे परीक्षा में दो बार बैठ सकते हैं। सिंह ने बताया कि इससे लगभग 40 हजार अभ्यर्थियों को लाभ होगा।

एक बैंक जहां राम नाम उर्दू और अरबी में जमा किये जाते हैं पैसे नहीं

सीसैट से प्रभावित वे छात्र जो 2013 से 2015 के बीच ओवर एज हो गए, उन्हें पीसीएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो अतिरिक्त अवसर दिए जाएंगे।

पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की सामान्य अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। जो अभ्यर्थी 2013 में ओवरएज हो गए, उनकी आयु अब 44 वर्ष हो चुकी है। अगर 2017 से उन्हें मौका दिया जाता है तो दूसरा मौका उन्हें 45 वर्ष की आयु में मिलेगा. ऐसे में वे 45 वर्ष की आयु तक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

पीसीएस प्री परीक्षा 2017, 21 मई को प्रस्तावित है। आयोग पीसीएस 2017 के लिए फिर आवेदन मांग सकता है। मई में प्रस्तावित पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ाई जा सकती है।

यूपी सरकार ने बंद की समाजवादी पेंशन योजना, साइकिल ट्रैक भी हटाने की तैयारी

Source : News Nation Bureau

UPPSC Yogi Adityanath C-SAT UPPCS
      
Advertisment