भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाएंगे और सभी आशंकाओं को गलत साबित कर देंगे।
नायडू ने फेसबुक पर लिखा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि योगी जल्द ही उत्तर प्रदेश में विकास का चेहरा होंगे। वह जनता के हित के लिए लड़ते रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि भाजपा के घोषणापत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' ही उनका एजेंडा है।'
वैंकेया नायडू ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके कुछ विरोधी और मार्क्सवादी उनकी फसाद खड़े करने वाले नेता की छवि बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें उनकी संसदीय बहस सुननी चाहिए। उनमें शासन के विभिन्न मुद्दों पर उनकी संतुलित सोच जाहिर होती है।'
ये भी पढ़ें: सीएम बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बिना भेदभाव यूपी में काम करेगी सरकार
नायडू ने कहा कि उन्हें जात-पात से जोड़ना अनुचित है। उन्होंने कहा, 'सभी समुदायों के लोग उनकी नियुक्ति का स्वागत कर रहे हैं।' आदित्यनाथ के खिलाफ हत्या के प्रयास और उपद्रव फैलाने जैसे आरोपों के बारे में नायडू ने कहा कि वे आरोप राजनीतिक दुर्भावना का नतीजा थे।
वैंकेया नायडू ने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, 'वह बेहद विनम्र हैं और उन्होंने मुझसे पार्टी के शीर्ष नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया। आमतौर पर लोग प्रतियोगिता के डर से प्रतिनिधि नहीं चाहते।'
ये भी पढ़ें: योगी के शपथग्रहण समारोह में मुलायम-मोदी की नजदीकी, मुलायम की बातों पर हामी भरते नजर आए प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि योगी को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया। 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास कुल 312 विधायक हैं, जबकि एनडीए को 352 सीटें मिली हैं। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कुल 46 लोगों को जगह दी गई है। योगी के कैबिनेट में युवा विधायकों के साथ कांग्रेस और बीएसपी छोड़कर विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें: जाट आंदोलन टला, अब दिल्ली का घेराव नहीं करेंगे प्रदर्शनकारी
Source : IANS