/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/21/59-yogi_edited.jpg)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर चुटकी ली। उन्होंने राहुल और अखिलेश की उम्र का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों जोड़ी के बीच में आने की वजह उनकी विफलता का कारण हो सकता है।
योगी के हल्के-फुल्के अंदाज ने सदन में सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। योगी ने अपने भाषण में राहुल और अखिलेश की उम्र को लेकर तंज कसते हुए कहा, 'लोग मेरी उम्र के बारे में कह सकते हैं। मैं राहुल जी से एक साल छोटा हूं और अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं। मैं दोनों की जोड़ी के बीच में आ गया। मुझे लगता है कि यह उनकी विफलता का एक बड़ा कारण हो सकता है।'
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 'योगी' राज के दौरान बूचड़खानों पर चली लगाम और राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ता असर
वहीं, आदित्यनाथ की इस टिप्पणी पर लोकसभा में मौजूद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन भड़क गए। उन्होंने योगी के भाषण को बीच में रोकते हुए कहा, 'आप अधिकार में आए हैं और मुख्यमंत्री बने हैं। इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। आप सीएम पद की गरिमा का ख्याल रखें और अपने स्टैंडर्ड को मेनटेन करें।'
ये भी पढ़ें: लोकसभा में बोले योगी आदित्यनाथ, यूपी को बनाएंगे पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश
Source : News Nation Bureau