योगी का तंज, कहा-राहुल बने कांग्रेस प्रेसिडेंट, तो आसान हो जाएगी 'कांग्रेस मुक्त' भारत की राह

आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस का प्रेसिडेंट बनकर राहुल गांधी कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा काम आसान कर देंगे।'

आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस का प्रेसिडेंट बनकर राहुल गांधी कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा काम आसान कर देंगे।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
योगी का तंज, कहा-राहुल बने कांग्रेस प्रेसिडेंट, तो आसान हो जाएगी 'कांग्रेस मुक्त' भारत की राह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में राहुल गांधी को पार्टी का अगला प्रेसि़डेंट बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 'कांग्रेस मुक्त भारत' का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी।

Advertisment

आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस का प्रेसिडेंट बनकर राहुल गांधी कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा काम आसान कर देंगे।'

कांग्रेस को 'वंशवादी' पार्टी बताते हुए योगी ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी का प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन इसका मतलब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि सोनिया गांधी के बाद राहुल को ही पार्टी का प्रेसिडेंट बनना था।

राहुल गांधी होंगे पार्टी के अगले अध्यक्ष, 19 दिसंबर को या पहले हो सकती है घोषणा

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस वंशवादी शासन का प्रतिनिधित्व करती है और सोनिया के बाद राहुल ही होंगे। फिर बेमतलब का शोर शराबा करने की जरूरत क्या है? मोदीजी ने 2014 के चुनाव के दौरान कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था और राहुल गांधी के पार्टी प्रेसिडेंट बनने के बाद यह काम आसान हो जाएगा।'

इस दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर योगी ने कहा कि निर्देशक संजय लीला भंसाली को लोगों की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है। अगर लोग विरोध कर रहे हैं तो उन्हें दर्शकों की भावनाओं को समझना ही होगा।

योगी ने कहा कि नगर निकायों को अधिक समर्थवान और जवाबदेह बनाया जाएगा। नगर निकायों को आर्थिक रूप से इतना मजबूत किया जाएगा कि वह बड़ी से बड़ी परियोजना पर स्वयं निर्णय ले सकें।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए 16 दिसंबर को मतदान होगा और 19 दिसंबर को नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।

ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए संसद में पेश हो सकता है बिल

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है
  • योगी ने कहा कि राहुल के कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने से 'कांग्रेस मुक्त' भारत का सपना आसान हो जाएगा

Source : News Nation Bureau

BJP Yogi Adityanath Congress Free India Yogi Mocks Mocks Rahul Gandhi
      
Advertisment