अपने बयानों से विवादों में रहने वाली बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। साध्वी प्राची ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया।
साध्वी ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ना सिर्फ लोगों में खुशी और आत्मविश्वास का भाव है बल्कि उन्होंने यूपी को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया है।'
योगी की तारीफ करते हुए साध्वी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की नई सरकार पहले की सरकार के कामों की जांच कर रही है जिससे जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।' इतना ही नहीं साध्वी ने ये भी कहा योगी सरकार का काम-काज देखकर पिछली सरकारों की नींद उड़ गई है।
और पढ़ें: चुनाव आयोग को अरविंद केजरीवाल का चैलेंज, 72 घंटे के लिए ईवीएम हमें दे दें
साध्वी प्राची बिहार की ही तरह यूपी में भी शराबबंदी के पक्ष में है और कहा यहां भी शराब बंद होना चाहिए।
और पढ़ें: मक्का मस्जिद धमाके में असीमानंद को मिली जमानत, अजमेर ब्लास्ट मामले में हो चुके हैं बरी
Source : News Nation Bureau