एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे
एकनाथ शिंदे ने लाचारी में 'जय गुजरात' के नारे लगाए : भाई जगताप
बर्मिंघम टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन पर आउट, सिराज ने झटके छह विकेट
एनसी क्लासिक 2025 में 90 मीटर थ्रो की संभावना : जूलियस येगो
हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार
कंगना रनौत का ट्रोलर्स को जवाब, बोलीं - 'बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन...'
मनोलो मार्केज को हटाने के बाद एआईएफएफ ने नए हेड कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किया
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में किया प्रवेश, नवरात्र की पूजा में भी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अपने सरकारी निवास में प्रवेश कर गए। इससे पहले वो वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे।

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अपने सरकारी निवास में प्रवेश कर गए। इससे पहले वो वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में किया प्रवेश, नवरात्र की पूजा में भी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अपने सरकारी निवास में प्रवेश कर गए। इससे पहले वो वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे।

Advertisment

नवरात्र के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास 5 कालिदास मार्ग में गृह प्रवेश किया। योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए नए घर में प्रवेश किया है।

उनके मुख्यमंत्री आवास में आने से पहले उसका शुद्धिकरण किया गया था। प्रवेश के वक्त मुख्यमंत्री निवास में गोरखपुर से आई गाय भी साथ थी।

यह भी पढ़ें: राज्य सभा में मोदी सरकार की फजीहत, वित्त विधेयक संसोधन के साथ पास, दिग्विजय ने दिया सरकार को झटका

सीएम आवास में मंत्रों के जाप के साथ नवरात्रि की पूजा हुई। इस पूजे में गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों के साथ सीएम योगी ने भी हिस्सा लिया।

प्रवेश से पहले सीएम आवास से चमड़े से बने सभी सामानों को हटा लिया गया है। साथ ही घर में लकड़ी का फर्नीचर और तख्त रखा गया है।

यह भी पढ़ें: हाइवे शराब बंदी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जिंदगियां ज्यादा जरूरी, 1 अप्रैल से लागू होना है नियम

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के समय लाए गए वक्त महंगे क्रॉकरी और फर्नीचर को मुख्यमंत्री आवास से हटा लिया गया है। कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री निवास से चमड़े के सोफे हटा लिये गए हैं। विदेशी क्रॉकरी की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तांबे और कांसे के बर्तनों में मेहमानों की मेजबानी करेंगे। 

मुख्यमंत्री निवास में उन्होंने नवरात्रि की पूजा की और फलाहार किया। 

यह भी पढ़ें: OBC के लिए नए राष्ट्रीय आयोग के फैसले के खिलाफ राज्यसभा में जोरदार हंगामा

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath UPCM official residence
      
Advertisment