logo-image

कपिल मिश्रा को योगेंद्र यादव की सलाह, कहा रोज-रोज केजरीवाल पर आरोप लगाना बंद करें

योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा से कहा है कि वह रोज-रोज अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करना बंद कर दें।

Updated on: 22 May 2017, 03:56 PM

highlights

  • 'आप' के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को लिखी चिट्ठी
  • चिट्ठी में यादव ने कपिल मिश्रा को दी सलाह, कहा- रोज केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करना बंद कर दें
  • मिश्रा के माफी मांगे जाने पर यादव ने कहा, उस समय आपकी भूमिका देखकर मेरा इंसानियत से भरोसा हिल गया था 

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा का हमला जारी है। इस बीच आप से निकाले गये संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा से कहा है कि वह रोज-रोज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करना बंद कर दें।

उन्होंने कपिल मिश्रा को चिट्ठी लिख कर कहा, 'मैं नहीं कहता कि आपके सारे आरोप गलत हैं। कुछ आरोप वजनदार हैं, हालांकि बाकी का अभी कोई प्रमाण नहीं है।'

योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा के माफी मांगे जाने पर कहा, 'कल प्रेस कांफ्रेंस में आपकी क्षमायाचना सुनी। मुझे लगा कि प्रशांत जी और मुझसे (और साथ में आनंद जी और अजीत भाई से) माफ़ी मांगने की बजाय उन हज़ारों वॉलंटियर, लाखों समर्थकों और करोड़ों देशवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए थी जिनके साथ धोखा हुआ है।'

स्वराज इंडिया के संस्थापक यादव ने कहा, 'जब हमें झूठे लांछन लगाकर पार्टी से निकाला गया उस वक्त (खासतौर पर केलिस्टा रिसोर्ट कांड में) आपकी और अपने कई साथियों की भूमिका देखकर मेरा इंसानियत से भरोसा हिल गया था। आपके विशेष अनुरोध पर मैं आपके चुनावक्षेत्र में कई बार प्रचार करने गया था। सोचिये मुझे कैसा लगा होगा जब आपके ही मुंह से गद्दारी का आरोप सुना?'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है

उन्होंने कहा, 'वैसे आप राजनीती में मुझसे बहुत होशियार हैं, लेकिन अगर अन्यथा न लें तो एक सुझाव दूँ? ये रोज-रोज अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करनी बंद कर दीजिये। मैं नहीं कहता कि आपके सारे आरोप गलत हैं। कुछ आरोप वजनदार हैं, हालांकि बाकी का अभी कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन दिन-रात आरोपों की झड़ी सुनने से आम आदमी पार्टी तो साफ़ नहीं होगी, ईमानदार राजनीति में जनता की जितनी भी आस्था बची है वो जरूर साफ़ हो जाएगी। यूँ भी अगर ये सब आपको पता था तो आप पिछले दो साल से वहां क्या कर रहे थे? आज आपको प्रायश्चित शोभा देता है, प्रतिशोध नहीं।'

जल मंत्री पद से हटाये गये कपिल मिश्रा ने 'आप' के पूर्व नेताओं और स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापकों प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से रविवार को माफी मांगी थी और कहा कि पार्टी को चाहिए था कि उनके विचारों का सम्मान करती।

मिश्रा ने कहा, 'मैं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सहित सभी से माफी मांगता हूं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री) के साथ खड़ा होकर शायद मैंने उनके साथ अन्याय किया।'

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त नेता ने रविवार को 'लेट्स क्लीन आप' नाम से अभियान शुरू किया और कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें