29वें अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव पर बोले पीएम मोदी, इससे एकजुटता और सद्भाव के नए युग की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 29वें अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव के मौके पर कहा कि योग से एकजुटता और सद्भाव का एक नया युग शुरू होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 29वें अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव के मौके पर कहा कि योग से एकजुटता और सद्भाव का एक नया युग शुरू होगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
29वें अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव पर बोले पीएम मोदी, इससे एकजुटता और सद्भाव के नए युग की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 29वें अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव के मौके पर कहा कि योग से एकजुटता और सद्भाव का एक नया युग शुरू होगा।

Advertisment

ये बातें पीएम मोदी ने ऋषिकेष में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए यह कही। मोदी ने योग को 'मैं' से 'हम' की यात्रा बताते हुए कहा, 'योग किसी भी व्यक्ति को विचारों, कर्म, ज्ञान और लगन की दृष्टि से बेहतर इंसान बनाता है।'

उन्होंने कहा, 'योग हमारे परिवार, समाज और मनुष्यता को देखने के हमारे नजरिए को व्यापक बनाता है।'

योग के सकारात्मक प्रभाव और आधुनिक जीवन की बुराइयों के बारे में मोदी ने कहा, 'इसके पर्याप्त प्रमाण हैं कि योग के अभ्यास से तनाव और जीवनशैली संबंधी मुद्दों से लड़ने में मदद मिलती है।'

ये भी पढ़ें: RSS प्रचारक का ऐलान- जो केरल CM पिनरई विजयन का सिर कलम कर लाएगा उसे एक करोड़ रुपये दूंगा

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन आयुष, उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम और परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: बीजेपी की EC से मांग, बुर्के में महिला मतदाताओं की जांच महिला पुलिसकर्मी करे

Source : IANS

narender modi ' International yoga festival paramartha niketan
      
Advertisment