योग गुरु रामदेव ने लिखी आत्मकथा ‘माई लाइफ माई मिशन’

अब मैं अपने जीवन की कहानी आपके साथ अपने शब्दों में साझा करूंगा. आज ही प्री.आर्डर करना नहीं भूलें.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
योग गुरु रामदेव ने लिखी आत्मकथा ‘माई लाइफ माई मिशन’

रामदेव (फाइल फोटो)

योग गुरु बाबा रामदेव जल्द ही प्रकाशित होने वाली अपनी आत्मकथा में अपने जीवन के उतार चढ़ाव और सफलताओं के बारे में बताएंगे. पुस्तक ‘माई लाइफ, माई मिशन’ का सहलेखन वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर ने किया है. इसमें रामदेव से जुड़े प्रमुख विवाद, महत्वपूर्ण घटनाक्रम और उपलब्धियों को रेखांकित किया गया है. प्रकाशक ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ ने एक बयान में कहा, योग गुरु का ‘अपनी तरह का एक व्यक्तिगत आख्यान’ अगस्त में बाजार में आने की उम्मीद है.

Advertisment

रामदेव ने इस बारे में घोषणा ट्विटर पर की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अन्य व्यक्तियों द्वारा मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया है. अब मैं अपने जीवन की कहानी आपके साथ अपने शब्दों में साझा करूंगा. आज ही प्री.आर्डर करना नहीं भूलें.’ उन्होंने इस पुस्तक में हरियाणा के एक छोटे से गांव से अंतरराष्ट्रीय मंच तक की अपनी यात्रा लिपिबद्ध की है. उन्होंने इसमें योग और अच्छे स्वास्थ्य को लेकर अपने उत्साह, अपने मित्रों एवं शत्रुओं के बारे में लिखा है. उन्होंने इसके साथ ही इसमें स्वयं द्वारा शुरू किये स्वदेशी अभियान के बारे में भी लिखा है.

यह भी पढ़ें- परेश रावल ने राहुल गांधी को लताड़ा, योग दिवस पर सेना के लिए किया था विवादित ट्वीट

रामदेव ने इसके साथ ही इसमें पतांजलि समूह की यात्रा को भी रेखांकित किया है जिसका कारोबार करीब 12000 करोड़ रुपये का है. सह लेखक माहुरकर ने कहा कि स्वामी रामदेव के साथ इस पुस्तक का सहलेखन करना जीवन का एक महत्वपूर्ण अनुभव है. उन्होंने लोगों के जीवन पर जितना प्रभाव डाला है उतना स्वतंत्र भारत में कुछ ही लोगों ने डाला है. 

यह भी पढ़ें-मोहाली में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ लगे पोस्टर, पूछा- कब छोड़ रहे हैं राजनीति

HIGHLIGHTS

  • योग गुरू रामदेव ने लिखी आत्मकथा
  • ‘माई लाइफ, माई मिशन’ रामदेव की आत्मकथा
  • रामदेव जीवन की यात्रा का वर्णन

Source : News Nation Bureau

Controversy of Ramdev my life Senior Journalist Uday Mahurkar My Mission Yoga Guru Ramdev Ramdevs Achievements
      
Advertisment