logo-image

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव, सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव, सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग

Updated on: 23 Jun 2021, 04:09 PM

दिल्ली :

योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी पर दिए अपने बयान के बाद देश के अलग- अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. बाबा रामदेव ने अपनी इस याचिका में एलोपैथी पर कथित टिप्पणी के बाद बिहार और झारखंड में दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने और उसे दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है. योग गुरु बाबा रामदेव विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी में कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने याचिका में पटना और रायपुर में दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने की मांग की है.

बाबा रामदेव ने एफआईआर को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की है. कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई थी. रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए गए बयान पर कई जगहों पर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था। वहीं कई राज्यों में मामला भी दर्ज किया गया था.