प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीसरे योग दिवस को यादगार बनाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनिया में शांति लाने के लिये योग एक बड़ा योगदान दे सकता है।
योग दिवस 21 जून को है और उससे पहले उन्होंने सलाह दी है कि लोगों को अपने राज़मर्रा के जीवन में योग अपनाना चाहिये ताकि जीवन में तनाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि योग दुनिया को जोड़ता है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'तीसरा योग दिवस मनाने के लिये 21 जून को दुनिया एक साथ आएगी। हमें कोशिश करनी चाहिये कि एक यादगार बनाया जाए।'
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'योग दुनिया को जोड़ रहा है। आइये हम सब योगी बन जाएं योग को लोकप्रिय बनाने के लिये। ताकि एक स्वस्थ्य समाज बना सकें।'
Yoga is integrating the world. Come, become a Yogi in the movement to make Yoga popular & create a better & healthier society. #YogaDaypic.twitter.com/eWvA4MLaFF
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2017
अपने विडियो ट्वीट में उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम लोग चिंता, बीमारी और परेशानी मुक्त जीवन जीना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ' लोग खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं और ये योग से ही संभव है।'
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी
उन्होंने कहा कि योग से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य मिलता है साथ ही एक संतुलित जीवन भी। उन्होंने कहा, 'योग से लोगों की आत्मा को भी जगाया जा सकता है।'
Let us begin with a prayer, which is always suggested before practising Yoga. #YogaDaypic.twitter.com/kSxFs8XqK0
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2017
उन्होंने लोगों से अपील की है कि योग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का बयान, सभी अपील खारिज होने के बाद ही दी जाएगी फांसी
Source : News Nation Bureau