जनसंख्या नियंत्रण पर बोले रामदेव, दो से ज्यादा बच्चे वालों से छीने मतदान का अधिकार, नहीं मिले सरकारी नौकरी

योग गुरु बाबा रामदेव का जनसंख्या नियंत्रण पर अजीबोगरीब बयान सामने आया है.

योग गुरु बाबा रामदेव का जनसंख्या नियंत्रण पर अजीबोगरीब बयान सामने आया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जनसंख्या नियंत्रण पर बोले रामदेव, दो से ज्यादा बच्चे वालों से छीने मतदान का अधिकार, नहीं मिले सरकारी नौकरी

योग गुरु बाबा रामदेव (IANS)

योग गुरु बाबा रामदेव का जनसंख्या नियंत्रण पर अजीबोगरीब बयान सामने आया है. रामदेव का कहना है कि सरकार को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए. देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर रामदेव ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, 'बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए सरकार को दो से ज्यादा बच्चा पैदा करने वालों के वोटिंग अधिकार, नौकरी और इलाज करवाने की सुविधाओं को ले लेना चाहिए. चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान. ऐसे ही जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.'

Advertisment

अलीगढ़ में पतंजलि गारमेंट के उद्घाटन पर रामदेव ने कहा, 'ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए, सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं देना चाहिए. किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही उनकी सरकारी नौकरी भी ले लेनी चाहिए.'

यह ऐसा पहली बार नहीं है जब योग गुरु का यह बयान सामने आया है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने कहा था कि उनके जैसे लोग जो शादी नहीं करते उन्हें विशेष सम्मान मिलना चाहिए.

yog guru ram dev
      
Advertisment