योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की योजनाओं से 'समाजवादी' नाम हटेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार आधी रात को मीटिंग के दौरान बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री की इस दूसरी बैठक में योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सभी सरकारी योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने का ऐलान कर दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की योजनाओं से 'समाजवादी' नाम हटेगा

योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की योजनाओं से 'समाजवादी' नाम हटेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार आधी रात को मीटिंग के दौरान बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री की इस दूसरी बैठक में योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सभी सरकारी योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

इसके बाद उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओं से समाजवादी नाम हटा दिया जाएगा। 'समाजवादी' शब्द हटाकर 'मुख्यमंत्री' जोड़ा जाएगा। इसके अलावा केंद्र की सभी योजनाएं भी अब केंद्र के ही नाम से होंगी।

यह योगी सरकार का एक बड़ा सियासी फैसला माना जा रहा है। इसके बाद 'समाजवादी' पेंशन योजना समेत तमाम योजनाओं के नाम के आगे से 'समाजवादी' शब्द हटाया जाएगा।

योगी सरकार अब छात्रों और शिक्षकों के लिए लाएगी कड़े क़ानून

यह फैसला यूपी सरकार की अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान लिया गया है। इस बैठक में अधिकारियों ने राज्य की भावी योजनाओं के लिए दूसरी प्रेजेंटेशन दी थी।

गौरतलब है कि यह फैसला राज्य सरकार की पहनी कैबिनेट बैठक के बाद हुई अधिकारियों के साथ प्रेजेंटेशन मीटिंग में जारी किया गया है। राज्य सरकार की दूसरी कैबिनेट 11 तारीख को होगी।

यूपी की शिक्षा में 'योगी' सरकार बड़ा प्लान, अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा राष्ट्रवाद

सरकारी प्रवक्ता सिद्दार्थनाथ सिंह ने बताया है कि, 'आज यह दूसरी प्रेजेंटेशन थी। ।5 मंत्रालयों की तरफ से अपने मंत्रालयों का प्रेजेंटेशन दिया गया।'

उन्होंने बताया, 'राज्य में योजनाएं लागू करने की जो गति होनी चाहिए वो बहुत धीमी थी। सीएम ने कुछ आदेश भी दिए उन्होंने कहा योजनाएं देर में पूरी होती हैं तो उसकी कॉस्ट भी बढ़ती है।'

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल टाउन और केंद्र की योजनाओं के इंडस्ट्रियल कॉरिडर्स जिन पर काम चल रहा है उन पर ध्यान दिया जाए।

IPL SPL -

IPL 10: पुणे ने स्टीव स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत हारी मुंबई इंडियंस, रहाणे के बल्ले से निकले 60 रन

IPL 10: जब महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे और मुंबई के मैच के बीच केविन पीटरसन की कर दी खिंचाई

देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
      
Advertisment