Yaas Cyclone Live Updates : यास चक्रवात का कहर शुरू

बंगाल की खाड़ी से उठे बहुत भीषण चक्रवाती तूफान 'यास' का असर दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा, बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Yaas Cyclone Live Updates

यास चक्रवात का कहर शुरू( Photo Credit : @ANI)

बंगाल की खाड़ी से उठे बहुत भीषण चक्रवाती तूफान 'यास' का असर दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा, बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा. चक्रवाती तूफान के पहुंचने से पहले ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा भी अन्य हिस्सों में चक्रवात का असर दिख रहा है. तीव्र चक्रवाती तूफान यास की वर्तमान स्थिति पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में है. यास चक्रवात पर Live Updates के लिए पढ़ते रहिए Newsnationtv.com यहां आपको लाइव अपडेट मिलता रहेगा.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • तूफान यास के कारण बंगाल के हालिशहर में 40 घर क्षतिग्रस्त
  • झारखंड में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
  • ओडिशा सरकार ने 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
  • May 26, 2021 00:17 IST

    हवाईअड्डा प्रशासन के अनुसार कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन आज सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक निलंबित रहेगा.



  • May 26, 2021 00:17 IST

    Yaas Cyclone : सुबह 8:30 बजे से बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट, शाम 7:45 बजे तक सभी उड़ाने स्थगित



  • May 26, 2021 00:15 IST

    बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.



चक्रवात-यास-लाइव-अपडेट यास-चक्रवात-का-कहर-शुरू यास-चक्रवात yaas-cyclone-news yaas-cyclone-tracker yaas-cyclone-update pm-modi-on-yaas-cyclone yaas-cyclone
      
Advertisment