रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन के हालात पर चर्चा की। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह बात कही।
शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि लावरोव ने चल रहे विशेष सैन्य अभियान के आलोक में रूस के सैद्धांतिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया और कहा कि इसके लक्ष्यों और उद्देश्यों को हासिल किया जाएगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों की समस्याओं पर भी चर्चा की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS