Advertisment

शाओमी ने रेडमी 4 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, 2 दिन की बैट्री बैकअप का दावा

भारत में लोकप्रिय चीनी मोबाइल कंपनी शोओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 4 को लॉन्च कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शाओमी ने रेडमी 4 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, 2 दिन की बैट्री बैकअप का दावा
Advertisment

भारत में लोकप्रिय चीनी मोबाइल कंपनी शोओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को रेडमी के बेहद सफल फोन रेडमी 3एस का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।

रेडमी 4 में सबसे खासबात ये है कि कंपनी ने इस मॉडल को 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वाले 3 वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इस फोन की दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसका बैट्री बैकअप है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 2 दिनों तक फोन को चार्ज किए बिना आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानिए रेडमी 4 में क्या है खास
1. रेडमी 4 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
2. अगर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगाया गया है।
3. रेडमी 4 के अगर ऑपरेटिंग सिस्टम को देखें तो ये एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो ओएस से लैस है।
4. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ ही आगे-पीछे दोनों तरफ एलईडी प्लैश भी दिया गया है।
5. फोन में लंबे बैट्री बैकअप के लिए 4100 एमएच की बैट्री लगाई गई है ताकि फोन ज्यादा देर तक बिना चार्ज किेए चल सके। कंपनी ने बैट्री के दो दिनों तक लगातार चलने का भी दावा किया है।

इस फोन को कंपनी ने 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के 3 वेरिएंट में बजारा है। 2 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 6999, 3 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 8999 और 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 10999 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: शिक्षा और स्वास्थ्य पर नहीं लगेगा टैक्स, जीएसटी काउंसिल में हुआ फैसला

ये फोन 23 मई से ऑनलाइन शॉपिंग वेसबाइट ऐमेजॉन, और एमआई के वेबसाइट पर मिलेगा। जबकि पहली बार ये फोन एमआई बेंगलूरु में खुले अपने पहले मी होम में ऑफलाइन बेचेगी।

ये भी पढ़ें: घर में घिरे नवाज, जाधव मामले को 'ठीक से नहीं संभालने' का लगा आरोप

Source : News Nation Bureau

Xiaomi Redmi 4 redmi 4 launched xiaomi redmi launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment