/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/23/45-mi.jpg)
बेंगलूरु में एमआई होम में ग्राहकों की भीड़
भारत में बेहद लोकप्रिय हो चुकी चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने बेंगलूरु में अपने पहले ऑफलाइन स्टोर में महज 12 घंटे में 5 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट को बेचने का दावा किया है।
शाओमी कंपनी ने 20 मई को बेंगलूरु में पहली बार एमआई होम की शुरूआत की थी। इससे पहले इस कंपनी की स्मार्टफोन सहित सभी चीजें सिर्फ ऑनलाइन मिला करती थी।
कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एमआई होम खुलने के बाद 20 मई को करीब 10 हजार से ज्यादा लोग स्टोर पर पहुंचे। कंपनी के मुताबिक लोगों ने पहले दिन सबसे ज्यादा रेडमी 4, रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की खरीदादारी की। गौरतलब है कि रेडमी 4 को पहली बार ऑफलाइन यहां एमआई स्टोर पर बेचा गया। जबकि इसी मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 23 मई को लॉन्च किया गया जहां पलक झपकते ही सारे हैंडसेट बिक गए।
10K+ Mi Fans from 10 states (Gujarat, Maharashtra, MP, Odisha, AP, Telangana, TN, Kerala, UP) visited #MiHome on 20 May. @XiaomiIndia (3/3) pic.twitter.com/HadEjE3sGB
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 22, 2017
एमआई स्टोर पर ब्रिक्री से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर देते हुए लिखा, 'एमआई होम ने भारत में ऑफलाइन बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। लॉन्च डे के दिन 12 घंटे के अंदर 5 करोड़ रुपये की सेल हुई।'
ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद, MLA अशोक सिंह हत्या मामले में हजारीबाग कोर्ट ने सुनाई सजा
ये भी पढ़ें: शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु
Source : News Nation Bureau