Advertisment

XIAOMI के पहले ऑफलाइन स्टोर ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, पहले दिन बेचे 5 करोड़ रु के प्रोडक्ट

भारत में बेहद लोकप्रिय हो चुकी चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने बेगलूरु में अपने पहले ऑफलाइन स्टोर में महज 12 घंटे में 5 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट को बेचने का दावा किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
XIAOMI के पहले ऑफलाइन स्टोर ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, पहले दिन बेचे 5 करोड़ रु के प्रोडक्ट

बेंगलूरु में एमआई होम में ग्राहकों की भीड़

Advertisment

भारत में बेहद लोकप्रिय हो चुकी चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने बेंगलूरु में अपने पहले ऑफलाइन स्टोर में महज 12 घंटे में 5 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट को बेचने का दावा किया है।

शाओमी कंपनी ने 20 मई को बेंगलूरु में पहली बार एमआई होम की शुरूआत की थी। इससे पहले इस कंपनी की स्मार्टफोन सहित सभी चीजें सिर्फ ऑनलाइन मिला करती थी।

कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एमआई होम खुलने के बाद 20 मई को करीब 10 हजार से ज्यादा लोग स्टोर पर पहुंचे। कंपनी के मुताबिक लोगों ने पहले दिन सबसे ज्यादा रेडमी 4, रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की खरीदादारी की। गौरतलब है कि रेडमी 4 को पहली बार ऑफलाइन यहां एमआई स्टोर पर बेचा गया। जबकि इसी मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 23 मई को लॉन्च किया गया जहां पलक झपकते ही सारे हैंडसेट बिक गए।

एमआई स्टोर पर ब्रिक्री से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर देते हुए लिखा, 'एमआई होम ने भारत में ऑफलाइन बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। लॉन्च डे के दिन 12 घंटे के अंदर 5 करोड़ रुपये की सेल हुई।'

ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद, MLA अशोक सिंह हत्या मामले में हजारीबाग कोर्ट ने सुनाई सजा

ये भी पढ़ें: शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु

Source : News Nation Bureau

redmi 4a Redmi 4 Redmi Note 4 Mi home
Advertisment
Advertisment
Advertisment