चीन ने कहा- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन ने की राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन अचानक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिये चीन के दौरे पर चला गया। किम ने शी से उत्तर-पूर्व चीन में मुलाकात की।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन अचानक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिये चीन के दौरे पर चला गया। किम ने शी से उत्तर-पूर्व चीन में मुलाकात की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चीन ने कहा- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन ने की राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात

फाइल फोटो (पीटीआई)

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन अचानक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिये चीन के दौरे पर चला गया। किम ने शी से उत्तर-पूर्व चीन में मुलाकात की।

Advertisment

चीन के आधिकारिक टीवी सीसीटीवी ने शी और ककिम के मुलाकात की फुटेज प्रसारित किया जिसमें दिखाई दे रहा था कि दोनों दालियान शहर में समुद्र के किनारे टहलते हुए बातचीत कर रहे हैं।

ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब किम की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से होने वाली है।

पिछले कुछ हफ्तों में शी के साथ किम की दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले दोनों की मुलाकात मार्च में हुई थी।

दोनों देशों के बीच व्यापार में कमी आई है, लेकिन उसके बावजूद भी चीन नॉर्थ कोरिया का सबसे बड़ा सहयोगी है। कोरियाई पेनिनसुला में शांति की कोशिशों के दौरान चीन की कोशिश है कि वो इस पहल में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

और पढ़ें: भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत : सोनिया

Source : News Nation Bureau

china Xi Jinping North Korea Kim Jong Un china north korea kim jong xi jinping meeting
Advertisment