एक्सईएन ने बिल पास कराने के बदले की रिश्वत की मांग, जानिए फिर क्या हुआ

एसीबी टीम को बीते महीने की 31 जुलाई को एक परिवादी द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी एक्सईएन जितेंद्र ढाका परिवादी का सिविल वर्क बिल भुगतान के लिए 10 पर्सेंट मांग रहा है

author-image
Ravindra Singh
New Update
एक्सईएन ने बिल पास कराने के बदले की रिश्वत की मांग, जानिए फिर क्या हुआ

जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने विधानसभा के अंदर पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में रिश्वतखोरी की सूचना पर एक्सईएन जितेंद्र ढाका, एईएन दिनेश पारीक और कैशियर अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है. दरसल एसीबी टीम को बीते महीने की 31 जुलाई को एक परिवादी द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी एक्सईएन जितेंद्र ढाका परिवादी का सिविल वर्क बिल भुगतान के लिए 10 पर्सेंट मांग रहा है, जिसके बाद सौदा 9 पर्सेंट में तय हुआ. परिवादी का बिल करीब सात लाख का था, आरोपी एक्सईएन बिल पास कराने की एवज में रिश्वत की बार बार डिमांड कर रहा था.

Advertisment

एक्सईएन ने आज परिवादी को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बुलाया जहां 70 हज़ार की रिश्वत राशि लेने वाला था, लेकिन उससे पहले ही एसीबी टीम में आरोपी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया. एक्सईएन जितेंद्र ढाका ही इस रिश्वतखोरी का सूत्रधार है. जितेंद्र ढाका के जयपुर स्थित सिरसी रोड आवाज से एसीबी टीम को करीब साढे 4.5 लाख कैश मिला है. वहीं लाखों रुपए की ज्वेलरी भी मिली है .

आपको बता दे एसीबी टीम को इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 5 घंटे इंतजार करना पड़ा. एसीबी टीम विधानसभा गेट के बाहर 5 घंटे तक खड़ी रही. जब विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्रवाई की परमिशन दी उसके बाद कार्रवाई पूरी हुई. चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान में पहली बार विधानसभा में इस तरह की कोई बड़ी कार्रवाई हुई है . वही संभवत देश भर में विधानसभा में यह पहली ऐसी कार्रवाई हो . फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जांच में जुटी है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Jaipur PWD Office XEN demands Bribe Crime news
      
Advertisment