Wrestlers Protest : यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज हो सकता है. इस मामले को लेकर बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह मामला है. SC ने आज जो भी फैसला दिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं. मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. जहां भी जांच में मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं जरूर सहयोग करूंगा. (Wrestlers Protest)
यह भी पढ़ें : CBSE CTET July 2023: सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें फीस लेकर सबकुछ
बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने न्यूज एजेंसी ANI से वार्ता करते हुए कहा कि अब तक तो एफआईआर दर्ज हो गई होगी. मैं (कानून) का पालन करूंगा, मैं यह करता रहा हूं. सुप्रीम कोर्ट के सामने मामला है... मैं भागा नहीं हूं, मैं अपने आवास यानी घर पर हूं. आपको बता दें कि महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसे लेकर वे दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर भी बैठे हैं. (Wrestlers Protest)
यह भी पढ़ें : Poonch Terror Attack: हिरासत में 200 से ज्यादा लोगों ने उगले राज, बताया जवानों पर अटैक का पूरा प्लान
FIR must have been registered by now. I will follow (the law), I have been doing it. The matter is before the Supreme Court...I have not escaped. I am at my residence: Brijbhushan Sharan Singh, President, Wrestling Federation of India (WFI) to ANI
— ANI (@ANI) April 28, 2023
एक सप्ताह पहले 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि दिल्ली पुलिस आज ही बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी. इस पर SC ने सुनवाई की अगली तारीख में दिल्ली पुलिस से स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है. (Wrestlers Protest)