/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/55-sukhoi.jpg)
सुखोई (सांकेतिक फोटो)
मंगलवार (23 मई) को लापता हुए भारतीय वायु सेना के फाइटर विमान सुखोई एसयू -30 जेट का मलबा गायब होने की आखिरी जगह के पास से मिला है।
इससे पहले वायु सेना जेट को खोजने की कोशिश में लगी थी। वायु सेना को इसमें मौसम के चलते कई कारणों से दिक्कतें हो रही थी।
फाइटर को खोजने में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल से लैस सी-130 हवाई जहाज़ लगाए गए थे। बता दें कि सुखोई ने आईएएफ के तेजपुर अड्डे से उड़ान भरी थी और यह अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से 172 किमी दूरी पर था। विमान अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था।
इसके बाद यह लापता हो गया था। विमान में दो पॉयलट भी सवार थे। विमान ने 23 मई को सुबह 9.30 बजे तेजपुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन चीन से लगे सीमावर्ती इलाके में अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग इलाके में विमान का राडार व रेडियो संपर्क टूट गया था।
इस संबंध ने भारत की चिंता पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया की थी और कहा था कि दो पक्षों के बीच शांति कायम करने के लिए बनी व्यवस्था का पालन करें।
यह बयान चीन ने मीडिया में छपी उन खबरों पर दिया था जिनमें बताया गया था कि विमान चीन सीमा के करीब उड़ रहा था।
Assam: Wreckage of missing IAF SU-30 jet found close to the last known position of the aircraft pic.twitter.com/kcgkmiSrMJ
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी
यह भी पढ़ें: सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स Reactions: सचिन तेंदुलकर के 'खिलाड़ी' से 'भगवान' बनने तक की शानदार झलक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau