logo-image

90th IAF Day: CDS अनिल चौहान ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण 

90वें वायु सेना दिवस समारोह से पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे शामिल हुए

Updated on: 07 Oct 2022, 09:50 AM

नई दिल्ली:

चंडीगढ़ में 90वें वायु सेना दिवस समारोह (90th Indian Air Force Day) से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे शामिल हुए. गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने आठ अक्टूबर यानि कल चंडीगढ़ में होने वाले 90वें वायुसेना दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया. अभ्यास के एक भाग के रूप में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड से लेकर चिनूर हेलीकाॅप्टर को देखा गया. समारोह में 40,000 से अधिक लोगों के आने की  उम्मीद है. 

यह आयोजन पहली बार दिल्ली से बाहर हो वाला है, ताकि इसे सार्वजनिक कार्यक्रम बनाया जा सके. इसके साथ लोगों की जनभागीदारी बढ़ाई जा सके. 90वें दिवस समारोह को लेकर लोगों के बीच उत्सुक्ता है क्योंकि हाल ही में सामने आए लाइट काॅबैट हेलीकाप्टर प्रचंड का प्रदर्शन यहां किया जाएगा.  

 

रिहर्सल की शुरुआत पैराट्रूपर्स के साथ हुई. उन्होंने तरह-तरह की डाइविंग दिखाई. इसके बाद मिग 17 विमान, चिनूक हेलीकॉप्टर और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित लाइट मल्टी रोल फाइटर तेजस एयरक्राफ्ट द्वारा अभ्यास किया गया. इस दौरान अमेरिका में तैयार चिनूक हेलीकॉप्टर ने तोपखाने की तोपें ले जाने की ताकत दिखाई.