नोटबंदी की सलाह देने के बदले इस्तीफा देना पसंद करता: पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नोटबंदी की सलाह देने के बदले इस्तीफा देना पसंद करता: पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते। एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनकी सलाह के बावजूद नोटबंदी का फैसला लेते तो वह विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे देते।

Advertisment

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में मोदी सरकार के नोटबंदी को गलत फैसला करार देते हुए कहा था कि इससे देश की जीडीपी में 2 फीसदी तक की कमी आ सकती है।

मनमोहन के कहा था कि कांग्रेस काला धन के खिलाफ सरकार की मुहिम के विरुद्ध नहीं है लेकिन जिस तरीके से नोटबंदी के फैसले को लागू किया गया है, वह सही नहीं है।

चिदंबरम ने कहा, 'यह नोटबंदी नहीं है, बल्कि नोटों की अदला-बदली है।' चिदंबरम ने नोटबंदी के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'यदि आप 45 करोड़ लोगों की आजीविका छीन ले, तो क्या यह गलत नहीं है? यदि आपका फैसला लोगों को भीख मांगने और कर्ज लेने के लिए मजबूर कर देता हो तो यह अनैतिक है।' कांग्रेस संसद के भीतर और बाहर मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का पुरजोर विरोध कर रही है।

HIGHLIGHTS

  • पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते
  • चिदंबरम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नोटबंदी के फैसले का विरोध कर चुके हैं 

p. chidambaram
Advertisment