logo-image

क्या कोयला संकट से वाकई बिजली गुल हो जाती? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में कोयले की कमी से जारी बिजली संकट चर्चा का विषय बन गया है. यही नहीं कोयला और बिजली संकट को लेकर राजनीतिक दलों के बीच एक बहस भी छिड़ गई है.

Updated on: 13 Oct 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में कोयले की कमी से जारी बिजली संकट चर्चा का विषय बन गया है. यही नहीं कोयला और बिजली संकट को लेकर राजनीतिक दलों के बीच एक बहस भी छिड़ गई है. इस बीच केंद्रीय कोयला मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमने कोयले की सप्लाई जारी रखी हुई है. हम राज्यों से अपील करते हैं कि वो अपने यहां स्टॉक की क्षमता को बढ़ा लें. ​जिससे वहां पर कोयले की किल्लत नहीं रहेगी. दिल्ली से दक्षिण तक 'ब्लैकआउट' का डर क्यों? कोयले की किल्लत या भारी सियासत? केन्द्र का 'पावर'फुल प्लान क्या? 'अंधेरे' का अलार्म बजा या खतरा टला? राजनीति में दौड़ा 'करंट'! क्या कोयला संकट से वाकई बिजली गुल हो जाती? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कोयला संकट एक वास्ताविक संकट है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • कोरोना के बाद मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी है, इसलिए कोयले की डिमांड बढ़ी है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • अगर डिमांग बढ़ती है तो हम उस चीज का इम्पोर्ट कर लेते हैं : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • देश में पिछले 2 महीने में कोयला का इम्पोर्ट कम हो गया है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • जहां से भारत प्रोडक्शन करता है वहां से प्रोडक्शन नहीं कर पाया : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • एक साल में कोयले के दाम 5 गुना बढ़े : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • किसी वजह से कोयले का प्राइवेजेशन नहीं हो पाया है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • सभी जगहों पर कोयले की डिमांड बढ़ी है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • कई जगहों पर प्रोडक्शन नहीं हो पाया : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • डिमांड और सप्लाई को मैच करना होगा : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • कोयले को लेकर अच्छी पॉलिसी होनी चाहिए : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • पूरे देश में पावर कट नहीं होगा, लेकिन कुछ जगहों पर बिजली कट सकती है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • केंद्र सरकार के मंत्री का कहना है कि फरवरी तक स्थिति सामान्य हो जाएगी : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • कोल पॉलिसी में बड़े बदलाव की जरूरत : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • कोल इंडिया का एक्सपैंशन क्यों नहीं हुआ : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • प्राइवेट पार्टिसिपेशन भी होना चाहिए : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation 
  • राज्यों और प्राइवेट जेनरेटर के पास पैसे की कमी है : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • जब कोयले का कलेक्शन करना था, तब पैसे की कमी से नहीं किया गया : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • इस बार अक्टूबर तक बारिश हुई, जिससे माइनिंग की कैपेसिटी घट जाती है : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • बारिश में ऐसी स्थिति हर साल होती है : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • कोयले की खपत बारिश में बढ़ जाती है : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • पावर सेक्टर में 50 प्रतिशत प्राइवेट जेनरेटर्स हैं  : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • सरकार को दोषी ठहराना सही नहीं है : आरपी सिंह, पूर्व CMD, पावर ग्रिड
  • देश में कोयले को लेकर स्थिति क्रिटिकल है : बीएम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष, JSEB
  • कोयला संकट ज्यादा दिन नहीं रहेगा : बीएम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष, JSEB
  • मैं मनाता हूं कि कोयला का इम्पोर्ट कम हुआ है, लेकिन कोल का उत्पादन बढ़ा है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बिजली के लिए कोयले की कमी नहीं है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में ब्लैकआउट जैसे हालात नहीं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर राज्य कोयले का स्टॉक बढ़ा लेते तो ये संकट नहीं आया : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में बिजली का कोई संकट नहीं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में कोयले की कोई कमी नहीं है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कई कोयले प्लांट क्रिटिकल और सुपर क्रिटिकल में हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश में कोयले की स्थिति बहुत खराब है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • गरीबी में आटा गिला हो गया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • रबी की बुवाई के समय और संकट आएगा : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राज किसका है और जिम्मेदारी किसकी है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • सरकार का काम प्लानिंग करना होता है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • आग लगने पर कुआं खोदने के लिए सरकार भाग रही है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • 116 सुपर क्रिटिकल स्टेट में है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • 2016 से कोयले का प्रोडक्शन गिर रहा है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • नए कोयले के खदानों का खोज नहीं हो रहा है, इसलिए कोयले का प्रोडक्शन नहीं बढ़ रहा है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • हमने राज्य सरकार को पहले ही कोयले का स्टॉक करने के लिए कहा था : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • अगर राज्य सरकार समय पर बकाया पैसे दे देती तो कोल की सप्लाई जरूर होती रहती : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • राज्य सरकार ने समय पर कोयले के पैसे नहीं दिए : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • 10 राज्यों पर कोल इंडिया के करोड़ों बकाया : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • सिचुएशन पैनिक नहीं है : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • देश में कोयले की मांग फिर बढ़ गई है : संस्कृति, दिल्ली, दर्शक
  • बिजली उत्पादन संयंत्रों के लिए कितनी कोयले की जरूरत है, इस गौर करें : संस्कृति, दिल्ली, दर्शक
  • विश्व में भारत का कोयला उत्पादन में दूसरा स्थान है  : हेमंत जायसवाल, लखनऊ, दर्शक