देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज एक बड़े महाभियान की शुरुआत होने जा रही है. आज से पूरे में कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होने वाला है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. भारत में शुरू होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. लॉन्चिंग के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 सेशन साइट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी रहेंगी. हर साइट पर लॉन्चिंग के दिन करीब एक हजार लोगों को कोविड 19 का टीका लगेगा.
Source : News Nation Bureau