logo-image

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का महाभियान जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया 'दवाई भी-कड़ाई भी' का मंत्र

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज एक बड़े महाभियान की शुरुआत होने जा रही है. आज से पूरे में कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होने वाला है.

Updated on: 16 Jan 2021, 12:02 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज एक बड़े महाभियान की शुरुआत होने जा रही है. आज से पूरे में कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होने वाला है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. भारत में शुरू होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. लॉन्चिंग के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 सेशन साइट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी रहेंगी. हर साइट पर लॉन्चिंग के दिन करीब एक हजार लोगों को कोविड 19 का टीका लगेगा.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

अपने संबोधन खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया.

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

कोरोनावायरस के समय ऐसे समय में जब कुछ देशों ने अपने नागरिकों को चीन में बढ़ते कोरोना के बीच छोड़ दिया था, तब भारत, चीन में फंसे हर भारतीय को वापस लेकर आया. और सिर्फ भारत के ही नहीं, हम कई दूसरे देशों के नागरिकों को भी वहां से वापस निकालकर लाए- मोदी

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

जनता कर्फ्यू, कोरोना के विरुद्ध हमारे समाज के संयम और अनुशासन का भी परीक्षण था, जिसमें हर देशवासी सफल हुआ. जनता कर्फ्यू ने देश को मनोवैज्ञानिक रूप से लॉकडाउन के लिए तैयार किया - पीएम

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

17 जनवरी, 2020 को भारत ने अपनी पहली एडवायजरी जारी कर दी थी- मोदी

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मामला मिला, लेकिन इसके दो सप्ताह से भी पहले भारत एक हाई लेवल कमेटी बना चुका था- मोदी

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

ये वैक्सीन स्टोरेज से लेकर transportation तक भारतीय स्थितियों और परिस्थितियों के अनुकूल हैं. यही वैक्सीन भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक जीत दिलाएगी - पीएम 

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

भारत की वैक्सीन ऐसी तकनीक पर बनाई गई है जो भारत में tried और tested है- मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

भारतीय वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में बहुत सस्ती हैं और इनका उपयोग भी उतना ही आसान है. विदेश में तो कुछ वैक्सीन ऐसी हैं जिसकी एक डोज 5,000 हजार रुपये तक में हैं और जिसे -70 डिग्री तापमान में फ्रीज में रखना होता है- पीएम 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही है. इस मुश्किल लड़ाई से लड़ने के लिए हम अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं पड़ने देंगे, ये प्रण हर भारतीय में दिखा - पीएम

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारा मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है. हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है- मोदी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी. इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है- मोदी

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है  मोदी

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है. जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा - पीएम

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं. लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं - मोदी

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

 दूसरे चरण में 30 लाख लोगों तक टीकाकरण ले जाना है- मोदी

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

पहले चरण में भारत 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है- मोदी

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

एक डोज लेकर भूलने की गलती न करें, दूसरा डोज भी जरूर लगवाएं. मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है. पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा. दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी- मोदी

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

 3 करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीन लगेगी, सबसे पहले स्वास्थ्यमंत्रियों को वैक्सीन दी जाएगी- मोदी

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी- मोदी

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

बहुत कम समय में देश में दो वैक्सीन बनी- मोदी

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर यही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी. अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है, बहुत कम समय में आ गई है- मोदी

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है- मोदी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है- मोदी

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.