नरसिम्‍हा राव की पूरी दुनिया सराहना करती है, लेकिन कांग्रेस नहीं : सुभाष

एनवी सुभाष ने कहा, कांग्रेस पार्टी की सभी विफलताओं का श्रेय पीवी नरसिम्हा राव को दिया गया है और उनके योगदान का श्रेय उन्‍हें नहीं दिया गया.

एनवी सुभाष ने कहा, कांग्रेस पार्टी की सभी विफलताओं का श्रेय पीवी नरसिम्हा राव को दिया गया है और उनके योगदान का श्रेय उन्‍हें नहीं दिया गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
नरसिम्‍हा राव की पूरी दुनिया सराहना करती है, लेकिन कांग्रेस नहीं : सुभाष

पीवी नरसिम्‍हा राव के पोते एनवी सुभाष (ANI)

कांग्रेस पार्टी और राष्ट्र के लिए पीवी नरसिम्हा राव के योगदान की लोग दुनिया भर में सराहना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता ही उनसे किनारा कर चुके हैं. राजीव गांधी की हत्‍या के बाद जिन हालात में पीवी नरसिम्‍हा राव ने देश को संभाला था, पूरी दुनिया उनकी कायल है, लेकिन गांधी परिवार को यह रास नहीं आया और उन्‍हें 1996 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बहाने पार्टी से दरकिनार कर दिया गया था. तेलंगाना बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता और पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने ये बातें कहीं.

Advertisment

एनवी सुभाष ने कहा, कांग्रेस पार्टी की सभी विफलताओं का श्रेय पीवी नरसिम्हा राव को दिया गया है और उनके योगदान का श्रेय उन्‍हें नहीं दिया गया. मैं मांग करता हूं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और दोनों को नरसिंहा राव साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए.

एनवी सुभाष ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 1996 की हार के बाद पीवी नरसिम्हा राव को कई मुद्दों के कारण दरकिनार कर दिया गया था. कांग्रेस पार्टी ने सोचा था कि अगर गांधी-नेहरू परिवार से अलग कोई पार्टी का नेतृत्‍व करता रहा तो उनके स्‍वामित्‍व को खतरा उत्‍पन्‍न हो जाएगा.

PV Narsimha Rao PV Narsimha Rao Birthday congress NV Sibhash Economic Reform
Advertisment