/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/19/new-project-6-37.jpg)
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे।( Photo Credit : Twiter- @MinOfCultureGoI)
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाली ‘हेरिटेज फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- बृहस्पतिवार को भारत, चीन के बीच अगले दौर की राजनयिक वार्ता करने की उम्मीद
प्रतियोगिता की शुरुआत विश्व फोटोग्राफी दिवस 2020 (19 अगस्त) पर की गई है ताकि जनता को उनकी विरासत के बारे में बताया जा सके और देश के गौरवशाली अतीत के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता सुनिश्चित की जा सके. 19 अगस्त से शुरू हुआ यह आयोजन 25 अगस्त तक चलेगा.
#WorldPhotographyDay पर सभी फ़ोटोग्राफ़र से आव्हान करता हूँ,कि हमारे पुरातन धरोहरों के चित्र खीचकर मंत्रालय को टैग करें ताकि @tourismgoi@MinOfCultureGoI आपके नाम से सोशल पर डाल सकेगा @PMOIndia@JPNadda@incredibleindia@BJP4India@BJP4MP@_NitinTripathi PC बेटी@pratigyasinghppic.twitter.com/E8u0mfaWxB
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) August 19, 2020
मंत्री ने सभी फोटोग्राफरों, पेशेवर या शौकिया, से सांस्कृतिक विरासत की सर्वश्रेष्ठ फोटो क्लिक करके @MinOfCultureGoI @tourismgoi को टैग करते हुए #YeMeraIndia के साथ साझा करने को कहा. सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों और उसे कैमरे में कैद करने वाले व्यक्ति को क्रेडिट देते हुए मंत्रालयों के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सावधान! दिल्ली पर 5 जानलेवा वायरस का अटैक, ऐसे बरतें सावधानी
प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करके लोगों से कहा है कि “#WorldPhotographyDay पर सभी फोटोग्राफर हमारे पुरातन धरोहरों के चित्र खींचकर मंत्रालय को टैग करें ताकि @tourismgoi @MinOfCultureGoI आपके नाम से सोशल मीडिया पर डाल सके.”
Source : News Nation Bureau