विश्व साइकिल दिवस: पीएम मोदी के संदेश को सभी तक पहुंचाना लक्ष्यः अनुराग

फिट इंडिया, खेलो इंडिया, क्लीन इंडिया और स्वस्थ भारत सभी मुहिमों को साइकिल से ही पूरा किया जा सकता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Anurag Thakur

खेलो इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और ईंधन की खपत भी नहीं करेंगे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से साइकिल रैली के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की. उन्होंने करीब 700 युवा साइकिल चालकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में 7.5 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. विश्व साइकिल दिवस शिक्षा को मजबूत करने, व्यायाम सहित बीमारियों को रोकने और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मनसुख मंडाविया और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे.

Advertisment

कोरोना महामारी के दौरान साइकिल की बिक्री में इजाफा
दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान सबसे अधिक साइकिल की बिक्री में इजाफा हुआ था. राजधानी में कुछ प्रमुख जगह हैं जहां अक्सर सुबह लोग साइकिल चलाते हैं. इनमें धौला कुआं से ग्यारह मूर्ति, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट, द्वारका से नजफगढ़ वेटलैंड, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, संजय वन, डोमेस्टिक टर्मिनल से मानेसर, असोला भाटी लेक, अरावली शामिल है. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को हम इस दिवस के मौके पर हर जगह पहुंचाना चाहते हैं, क्यूंकि फिट इंडिया, खेलो इंडिया, क्लीन इंडिया और स्वस्थ भारत सभी मुहिमों को साइकिल से ही पूरा किया जा सकता है.

सभी जगह साइकिल लेन बने
साइकिल चलाने के अनेक फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से स्वस्थ रहने के साथ प्रदूषण भी कम होता है. खेलो इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और ईंधन की खपत भी नहीं करेंगे. साइकिल के साथ लोग जुड़े, सभी जगहों पर साइकिल लेन बने और सुविधाओं को बेहतर करना चाहिए. 3 जून 2018 को पहली बार विश्व साइकिल दिवस चिन्हित हुआ, जब संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार अप्रैल में न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72 वें नियमित सत्र के दौरान एक प्रस्ताव अपनाया था.

कई जगह बने हैं डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक 
दिल्ली में साइकिल चलाने के लिए तीन प्रमुख जगहों पर ट्रैक बने हुए हैं. इनमें आजादपुर के मॉल रोड पर 7.1 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक. महरौली से बदरपुर वाया साकेत पर 3.5 किलोमीटर और आंबेडकर नगर से लोदी रोड बीआरटी कॉरिडोर पर 12 किलोमीटर का डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक है. द्वारका के पार्क आदि के पास भी साइकिल ट्रैक बनाए गए थे.

HIGHLIGHTS

अनुराग ठाकुर ने खुद साइकिल चला दिया संदेश

  • दिल्ली में कई जगह बने हैं डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक
World Bycycle Day पीएम नरेंद्र मोदी Anurag Thakur विश्व साइकिल दिवस पीएम अनुराग ठाकुर Cycle PM Narendra Modi
      
Advertisment