विश्वबैंक का बयान-जीएसटी एक बेहतर बदलाव, भारत 8 फीसदी से अधिक वृद्धि के रास्ते पर

विश्वबैंक के भारत प्रमुख जुनैद अहमद ने जीएसटी को देश की कराधान नीति में संरचनात्मक बदलाव करार देते हुए कहा कि इससे 8 फीसदी से अधिक की वृद्धि की संभावना मजबूत हुई है।

विश्वबैंक के भारत प्रमुख जुनैद अहमद ने जीएसटी को देश की कराधान नीति में संरचनात्मक बदलाव करार देते हुए कहा कि इससे 8 फीसदी से अधिक की वृद्धि की संभावना मजबूत हुई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विश्वबैंक का बयान-जीएसटी एक बेहतर बदलाव, भारत 8 फीसदी से अधिक वृद्धि के रास्ते पर

जीएसटी (सांकेतिक फोटो)

भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्त चाल से चिंतित केंद्र की मोदी सरकार को विश्वबैंक की ताजा टिप्पणी से राहत मिली होगी। दरअसल विश्वबैंक के भारत प्रमुख जुनैद अहमद ने जीएसटी को देश की कराधान नीति में संरचनात्मक बदलाव करार देते हुए कहा कि इससे 8 फीसदी से अधिक की वृद्धि की संभावना मजबूत हुई है।

Advertisment

जुनैद अहमद ने कहा, ' आज स्थिति ऐसी है कि भारत 8 फीसदी से अधिक वृद्धि दर हासिल कर सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है भारत ने देश को एक बाजार में बदलने का काम किया है।'

उन्होंने कहा, 'जीएसटी का लागू होना एक संरचनात्मक बदलाव है अगर यह कुशल तरीके से क्रियान्वित होता है, वृद्धि को काफी गति मिलेगी।

आपको बता दे कि भारत की वृद्धि दर 2016-17 में 7.1 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत थी।

और पढ़े: ऑस्ट्रेलिया में सिख परिवार ने जीता स्कूल के खिलाफ केस

आपको बता दे जीडीपी के आंकड़ों को लेकर सरकार पिछले दिनों घिरती हुई दिखी थी। चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 5.7 प्रतिशत पर आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है।

जीडीपी की गिरावट की वजह से विपक्ष के निशाने पर रही सरकार को विश्वबैंक की टिप्पणी से राहत मिली होगी।

और पढ़े: बेनामी संपत्ति मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी होगी पूछताछ

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi GDP World Bank GST
Advertisment