शनिवार को कंगाल पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को विश्वबैंक और कतर के कर्ज का सहारा मिला. कराची में नागरिक व सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के विकास के लिए विश्व बैंक ने 722 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 4978.21 करोड़ भारतीय रुपये) के कर्ज को मंजूरी दे दी है. वहीं कतर ने पिछले सप्ताह तीन बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा के तहत पहली किस्त के रूप में 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान मौजूदा समय में आर्थिक संकटों से गुजर रहा है ऐसे में यह कर्ज उसके लिए बड़ी राहत साबित होगा.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून क मुताबिक, विश्व बैंक द्वारा अनुमोदित किए गए 722 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज में से 652 मिलियन का इस्तेमाल कराची के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा, जबकि 70 मिलियन का उपयोग पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने में किया जाएगा. वहीं कतर द्वारा जारी की गई अनुदान राशि की पहली किस्त 'बैंक ऑफ पाकिस्तान' में जमा हो गई है. इस राशि के जमा होने के बाद पाकिस्तानी खजाने को थोड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें-271 करोड़ रूपये और बच्चों के साथ लापता हुई दुबई की रानी, जानिए क्या थी वजह
अमीर तमीम बिन अहमद अल थानी के इस्लामाबाद दौरे के बाद कतर ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी कि वह जमा व प्रत्यक्ष निवेश के रूप में तीन बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. पाक के मुख्य बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान' के मुख्य वक्ता आबिद कमर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कतर से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि बैंक में जमा हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-Top -10 News मंगलवार को होगी BJP पार्लियामेंट्री बैठक देखिए देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान को मिला कर्ज
- विश्वबैंक और कतर ने दिया कर्ज
- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खराब है