/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/22/53-rathotsav.jpg)
कर्नाटक के बेल्लारी जिले में गुरु कोट्टुरेश्वर की रथ यात्रा के दौरान लकड़ी का विशालकाय रथ अचानक पलट गया। जिसकी चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए हैं। इसमें किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।
गुरु कोट्टुरेश्वर की रथ यात्रा में भारी भीड़ जमा हुई थी। इस यात्रा के लिये लकड़ी का बड़ा रथ तैयार किया जाता है और उत्सव के दौरान विशालकाय रथ पलट गया। माना जा रहा है कि रथ की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ही पलटा है।
रथ पलटने से कई लोग इसके नीचे आ गए। 6 लोगों के घायल होने के अलावा किसी भारी नुकसान की सूचना नहीं है।
Karnataka: 6 injured after a wooden chariot turned turtle during Guru Kottureshwara Swamy Rathothsava in Ballari distt;No casualty reported. pic.twitter.com/NvK0DQgP7E
— ANI (@ANI_news) February 21, 2017
रथयात्रा के दौरान तैनात पुलिसबल ने लोगों में भगदड़ मचने से पहले ही स्थिति को संभाव लिया था। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
और पढ़ें: डिंपल बोली- आपके भइया अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश ऐसी थी कि उनके पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाती
और पढ़ें: माल्या का जल्द हो सकता है प्रत्यर्पण, ब्रिटेन ने दिये नरमी के संकेत
Source : News Nation Bureau