पंजाब में फिल्म पद्मावती पर नहीं लगाएगी रोक, सीएम अमरिंदर ने रखी इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने की शर्त

फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन पंजाब से फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए अच्छी खबर आई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पंजाब में फिल्म पद्मावती पर नहीं लगाएगी रोक, सीएम अमरिंदर ने रखी इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने की शर्त

फिल्म पद्मावती की फाइल फोटो

फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन पंजाब से फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए अच्छी खबर आई है। अमरिंदर सरकार ने ऐलान किया है राज्य में फिल्म को बैन नहीं किया जाएगा।

Advertisment

हालांकि पंजाब के सीएम ने ये भी साफ कर दिया है कि पंजाब में फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म निर्माताओं को इस बात की जिम्मेदारी लेनी होगी कि फिल्म में इतिहास को सही तरीके से पेश किया गया है।

सिंह ने कहा, 'हमारे देश में कई ऐतिहासिक पहलू हैं और उससे किसी भी तरह का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

गौरतलब है कि बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार फिल्म पर बैन लगा चुकी है। पंजाब सरकार ने पद्मवती को लेकर कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जाना चाहिए जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।

पंजाब के सीएम सिंह ने कहा, 'आज के दौर में इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि बच्चे अभी सबकुछ ऑडिया-वीडियो के जरिए ही सीखते हैं।'

गौरतलब है कि राजस्थान की करणी सेना ने फिल्म पद्मावती में रानी पद्मवती के गलत चित्रण का आरोप लगाते हुए देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया था। फिल्म पर बढ़ते विवाद के बाद पद्मावती की रिलीज को टाल दिया गया था।

HIGHLIGHTS

  • फिल्म पद्मावती पर पंजाब सरकार नहीं लगाएगी रोक
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, फिल्म में इतिहास से नहीं होनी चाहिए छेड़छाड़

Source : News State Buerau

padmavati amarinder singh not ban on Padmavati government punjab
      
Advertisment