लोकसभा में बोले अमित शाह- मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं

Women Reservation Bill : संसद सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सरकार ने संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल ( Women Reservation Bill ) पेश कर दिया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
amit shah

Women Reservation Bill( Photo Credit : फाइल पिक)

Women Reservation Bill : संसद सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सरकार ने संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल ( Women Reservation Bill ) पेश कर दिया. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भारी शोर-शराबे के बीच संविधान ( 128वां संशोधन ) बिल, 2023 पेश किया. इसके साथ ही देश के नए संसद भवन में पेश होने वाला यह पहला बिल बन गया. आपको बता दें कि यह बिल राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किए जाने से ताल्लुक रखता है. इस बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होनी हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बहस की शुरुआत करेंगी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

women-reservation-bill-questions atishi-on-women-reservation-bill what-is-women-reservation-bill women-reservation-bill-news-in-hindi women-reservation-bill-news sonia-gandhi-on-women-reservation-bill women-reservation-bill
      
Advertisment