महिलाओं के लिए अच्छी खबर, अब सेना में मिलेगा परमानेंट कमीशन

इससे पहले महिला अधिकारियों की नियुक्ति शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) में ही की जाती थी. सरकार के इस फैसले के बाद रक्षा क्षेत्र में महिला अधिकारियों को भी उनके पुरुष समकक्षों के बराबर अवसर मिलेगा.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महिलाओं के लिए अच्छी खबर, अब सेना में मिलेगा परमानेंट कमीशन

महिला अधिकारी (फोटो: भारतीय सेना)

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब भारतीय सेना के सभी 10 शाखाओं में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन दिया जाएगा. इससे पहले महिला अधिकारियों की नियुक्ति शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) में ही की जाती थी. सरकार के इस फैसले के बाद रक्षा क्षेत्र में महिला अधिकारियों को भी उनके पुरुष समकक्षों के बराबर अवसर मिलेगा. इस फैसले की घोषणा पिछले साल 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में किया था.

Advertisment

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार शार्ट सर्विस कमीशन के जरिए चुनी गई महिला सैन्य अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के बारे में विचार कर रही है.

क्या है शॉर्ट सर्विस कमीशन

शार्ट सर्विस कमीशन के अनुसार, एक महिला अधिकारी 10-14 वर्ष तक ही काम कर सकती है. महिला अधिकारियों को सेना सेवा कॉर्प्स, युद्ध सामग्री(आर्डनेंस), शिक्षा कॉर्प्स, न्यायाधीश, महाधिवक्ता, अभियंता, सिगनल्स, खुफिया और इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखाओं में शामिल होने की अनुमति मिलती है.

लेकिन अभी महिलाओं को लड़ाकू भूमिका जैसे पैदलसेना, मशीनीकृत पैदल सेना, विमान और तोपखाने में शामिल होने का विकल्प नहीं है.

और पढ़ें : वोटिंग मशीन पर उठ रहे सवालों पर भड़के मुख्य चुनाव आयुक्त, कहा- EVM को हमने फुटबॉल बना दिया

इससे पहले भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना ने महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन में शामिल होने की अनुमति दी, यहां तक कि दोनों ने महिलाओं के लिए समान लड़ाकू भूमिका के दरवाजे भी खोले.

सेना में लगभग 1,561 महिला अधिकारी हैं. वायुसेना में 1,594 और नौसेना में 644 महिला अधिकारी हैं. महिलाओं को सेना की तीनों इकाइयों में सैनिक(ट्रूप) के तौर पर नहीं, बल्कि केवल अधिकारी के तौर पर शामिल किया जाता है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

Defence Ministry Women Officers Permanent Commission In Indian Army भारतीय सेना PM modi परमानेंट कमीशन indian-army
      
Advertisment