गाजियाबाद में तीसरी बार बनेगी महिला मेयर

गाजियाबाद में तीसरी बार बनेगी महिला मेयर

गाजियाबाद में तीसरी बार बनेगी महिला मेयर

author-image
IANS
New Update
Women mayor

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उप्र सरकार ने गाजियाबाद नगर निगम समेत जिले की सभी आठ नगर पंचायत-पालिकाओं की आरक्षण सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद नगर निगम का आरक्षण बदल गया है। मेयर सीट महिला खाते में गई है। तीसरी बार ऐसा मौका होगा, जब गाजियाबाद की मेयर कोई महिला ही होगी।

Advertisment

इससे पहले साल-2006 में दमयंती गोयल और साल-2007 में आशा शर्मा मेयर बनी थीं।

इससे पहले दिसंबर-2022 में जारी हुई आरक्षण सूची में गाजियाबाद मेयर की सीट को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया था। ऐसे में तमाम दावेदार सामने आए थे। लेकिन बुधवार शाम नए सिरे से जारी हुए आरक्षण ने उन दावेदारों के सपनों पर पानी फेर दिया।

इसी तरह खोड़ा मकनपुर, मुरादनगर, लोनी, फरीदनगर, पतला, डासना और निवाड़ी नगर पंचायत में भी चेयरमैन पद का आरक्षण बदल गया है।

नगर पंचायतों में आरक्षण की स्थिति के मुताबिक खोड़ा मकनपुर - ओबीसी, मुरादनगर - अनारक्षित, मोदीनगर -एससी, लोनी - ओबीसी, फरीदनगर - महिला, पतला - ओबीसी, डासना - अनारक्षित, निवाड़ी - ओबीसी महिला सीट बनाई गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment