महिला हॉकी : कोरिया से ड्रॉ खेलकर भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

भारतीय महिला हॉकी टीम का रविवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ रहे मुकाबले के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला हॉकी : कोरिया से ड्रॉ खेलकर भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

महिला हॉकी टीम (फाइल फोटो)

भारतीय महिला हॉकी टीम का रविवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ रहे मुकाबले के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। कोरिया के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय टीम के लिए वंदना कटारिया ने एकमात्र गोल किया, वहीं मेजबान देश के लिए बोमी किम ने गोल किया।

Advertisment

भारत और दक्षिण कोरिया दोनों टीमों ने पहले तीन क्वार्टर में गोल करने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन किसी भी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी।

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने खेल में और भी तेजी की। वंदना ने कप्तान रानी से मिले पास को कोरिया के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और भारत को 1-0 की बढ़त दी।

इसके बाद, भारत की ओर से हासिल की गई इस बढ़त को बोमी ने कोरिया के लिए दागे गए अपने गोल के दम पर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच यह मैच बराबरी पर समाप्त हो गया।

और पढ़ें: ट्रंप को उम्मीद, उत्तर कोरिया के साथ सफल रहेगी अमेरिका की बातचीत 

Source : IANS

South Korea women hockey Team India
      
Advertisment