केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महिलाएं समाज में परिवर्तन का मुख्य स्रोत हैं।
भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल संघ (फिक्की) द्वारा आयोजित यंग वूमन अचीवर्स पुरस्कार 2017-18 प्रदान करने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, यदि आधी आबादी में विषमता ( असामनता) रही तो देश ऊपर नहीं उठ सकता।
उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत भारत को विकसित देश के रूप में उभरने से नहीं रोक सकती, जहां इतने बड़े पैमाने में समर्थ, कार्यकुशल और प्रतिभावान महिलाएं हैं।
पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सीएपीएफ में उनका प्रतिनिधित्व तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक ढांचागत और प्रक्रियात्मक परिवर्तन किए हैं।
राजनाथ ने निर्देश दिया है कि महिलाओं, दलितों, पिछड़े और कमजोर वर्गो को अधिकतम संस्थागत ऋण की मंजूरी को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने के साथ ही पांच साल में एक नया भारत उभरेगा।
और पढ़ें: बीजेपी फाउंडेशन डे: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ, कहा- बीजेपी 2019 में जीत का ले संकल्प
Source : IANS