बिहार के रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

बिहार के रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

बिहार के रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

author-image
IANS
New Update
Woman tied

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के रोहतास जिले में तीन बच्चों की मां को कथित तौर पर अवैध संबंध रखने के आरोप में उसके पति समेत कई लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

घटना शुक्रवार की रात चेनारी थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने उसके पति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पति और ससुराल वालों को शक था कि उसके किसी अन्य पुरुष के साथ शारीरिक संबंध हैं।

चेनारी के एसएचओ निर्मल कुमार ने कहा, घटना की सूचना मिलते ही हमने वहां जाकर पीड़ित को छुड़ाया। हमने इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पीड़िता फिलहाल चेनारी के कॉमन हेल्थ सेंटर में भर्ती है।

आरोपियों की पहचान पीड़िता के पति दीपक राम, शिव पूजन राम उर्फ चिरकुट राम, केदार राम, धीरेंद्र राम और नरेंद्र राम के रूप में हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment