इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक महिला यात्री को 19 जिंदा और चार इस्तेमाल किए हुए कारतूसों के साथ पकड़ा गया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान यशी सिंह के रूप में हुई है।वह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने ही वाली थी, तभी सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
इस मामले में कुल 19 लाइव राउंड और चार यूज राउंड बरामद किये गये हैं। जानकारी के मुताबिक महिला का पूरापरिवार एक साथ यात्रा कर रहा था।
यूपी राज्य जीएसटी में तैनात उसके पिता ने कहा कि उनके पास वैध लाइसेंस है। पुलिस अधिकारी ने कहा, इसे अभी भी सत्यापित करने की जरूरत है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आईजीआई पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की आगे की जांच जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS