/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/10/71-womanstalk.jpg)
गुरुग्राम
चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि गुरुग्राम से ऐसा ही एक और केस सामने आया है। गुरुग्राम में रहने वाली पीड़िता जब ऑफिस में काम के बाद घर लौट रही थी तभी कार में बैठे दो युवकों ने उसका पीछा किया। मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती देर रात अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी तभी कुछ युवकों ने उसका करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत सेक्टर 14 के थाने में दर्ज करवाई है।
दो लड़कों ने पहले तो लड़की को रोकने की कोशिश की और फिर गाड़ी से उसका पीछा करने लगे। पुलिस लड़कों की तलाश में जुट गई है और इस मामले की जांच की जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार के मुताबिक शिकायत में पीड़िता द्वारा बताये गए गाड़ी का नंबर और उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है। फुटेज की मदद से पुलिस पीछा कर रहे युवकों की तलाश कर रही है।
और पढ़ें: हैदराबाद- सबूतों की कमी से 2005 के आत्मघाती हमले में कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी
We are checking CCTV footage of the route and vehicle number given by the complainant: Ravinder Kumar, PRO Gurugram Police on stalking case pic.twitter.com/UgB0wcmeMV
— ANI (@ANI) August 10, 2017
पुलिस ने आईपीसी की धारा 354D का मामला दर्ज कर आरोपियों और उनकी कार की तलाश शुरू कर दी है।
और पढ़ें: पीएम की सांसदों को फटकार, कहा- 'जो करना है करिए 2019 में मैं देखूंगा'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us