गुरुग्राम में चंडीगढ़ जैसा मामला, ऑफिस से घर लौट रही युवती का कार सवार लड़कों ने किया पीछा

चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा थी कि गुरुग्राम से ऐसा ही एक और केस सामने आया है।

चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा थी कि गुरुग्राम से ऐसा ही एक और केस सामने आया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुरुग्राम में चंडीगढ़ जैसा मामला, ऑफिस से घर लौट रही युवती का कार सवार लड़कों ने किया पीछा

गुरुग्राम

चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि गुरुग्राम से ऐसा ही एक और केस सामने आया है। गुरुग्राम में रहने वाली पीड़िता जब ऑफिस में काम के बाद घर लौट रही थी तभी कार में बैठे दो युवकों ने उसका पीछा किया। मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती देर रात अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी तभी कुछ युवकों ने उसका करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत सेक्टर 14 के थाने में दर्ज करवाई है।

Advertisment

दो लड़कों ने पहले तो लड़की को रोकने की कोशिश की और फिर गाड़ी से उसका पीछा करने लगे। पुलिस लड़कों की तलाश में जुट गई है और इस मामले की जांच की जा रही है।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार के मुताबिक शिकायत में पीड़िता द्वारा बताये गए गाड़ी का नंबर और उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है। फुटेज की मदद से पुलिस पीछा कर रहे युवकों की तलाश कर रही है।

और पढ़ें: हैदराबाद- सबूतों की कमी से 2005 के आत्मघाती हमले में कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी

पुलिस ने आईपीसी की धारा 354D का मामला दर्ज कर आरोपियों और उनकी कार की तलाश शुरू कर दी है।

और पढ़ें: पीएम की सांसदों को फटकार, कहा- 'जो करना है करिए 2019 में मैं देखूंगा'

Source : News Nation Bureau

gurugram stalk car chase Chandigarh
Advertisment