उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार एक महिला को टक्कर मार दी और उसे 200 मीटर से अधिक दूर तक घसीटता ले गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
महिला को कौशांबी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना मेंचालक भी घायल हो गया है, जो प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती है।
शिकायतकर्ता के हवाले से पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारण महिला साइकिल सहित कार के पहिए में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।
हादसा उस समय हुआ जब महिला कंप्यूटर क्लास के लिए जा रही थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS