'चोटी कटवा' गिरोह की सदस्य होने के शक में झारखंड में भीड़ ने ली महिला की जान

झारखंड के साहबेगंज में भीड़ ने एक महिला को चोटी कटवा गिरोह की सदस्य होने के शक में पीट-पीट कर मार डाला।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'चोटी कटवा' गिरोह की सदस्य होने के शक में झारखंड में भीड़ ने ली महिला की जान

प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड के साहबेगंज में भीड़ ने एक महिला को चोटी कटवा गिरोह की सदस्य होने के शक में पीट-पीट कर मार डाला। ये घटना साहेबगंज के मीर नगर में हुई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने भीड़ से कई और लोगों को बचाया जिसकी लोग चोटी कटवा गैंग समझ कर पिटाई कर रहे थे।

Advertisment

जिले के एसपी पी मुरुगन ने जोर देकर कहा, 'अभी तक जिले में चोटी काटने की कोई भी घटना नहीं हुई है और चोटी काटने के नाम पर सिर्फ अफवाह फैलायी जा रही है।'

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी चोटी काटने के अफवाह पर भीड़ की पिटाई से महिला की मौत पर चिंता जताई और इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'भीड़ ने कुछ लोगों को चोटी कटवा गैंग होने के शक के बाद घेर लिया और उनकी पिटाई करने लगे। भीड़ की पिटाई से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन ज्यादा चोट लग जाने की वजह से पीड़ित महिला ने वहां दम तोड़ दिया।'

साहेबगंज के एसपी पी मुरुगन ने कहा, 'भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। कानून को हाथ में लेने वालों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

घटना के बाद झारखंड के सीएम रघुवर दास ने राज्य के लोगों से कानून को अपने हाथ में नहीं लेने और ऐसे अफवाहों से बचने की अपील की है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन को भी सीएम ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। झारखंड सरकार ने भीड़ के हमले में मारी गई महिला के 14 साल के बेटे की पालन-पोषण करने का ऐलान किया है।

चोटी काटने की अफवाह को रोकने के लिए पुलिस ने गांव के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाने का भी फैसला किया है। गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी झारखंड में गाय और बीफ के नाम पर गोरक्षकों और भीड़ के हमले में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में चोटी कटवा समझकर भीड़ ने की महिला की हत्या
  • महिला की हत्या पर सीएम रघुवर दास ने जताया दुख, कार्रवाई के दिए आदेश

Source : News Nation Bureau

Woman lynched woman lynched in jharkhand Jharkhand Braid chopping
      
Advertisment