उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्यजीव अभ्यारणय के मोतीपुर वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि महिला रत्ती देवी खेतों में काम कर रही थी तभी एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
एसपी बहराइच प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना हसुलिया थाना क्षेत्र के हरद्वार गांव की है। उन्होंने कहा, स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि रत्ती देवी खेतों में काम कर रही थीं, तभी एक बाघ ने उनका गला दबोच लिया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि हिंसक जंगली जानवर के हमले से मौत का मामला दर्ज किया गया है। दुधवा टाइगर फाउंडेशन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
उन्होंने कहा कि इतनी ही राशि वल्र्ड नेचर फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभागीय औपचारिकताओं के बाद, ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा पांच लाख रुपये देने का प्रावधान है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS