/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/29/rapevisuals-68.jpg)
सांकेतिक चित्र( Photo Credit : सोशल मीडिया)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर की जली हुई लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शक जताया है कि पीड़िता की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. बता दें कि पूरा मामला हैदराबाद में शादनगर के बाहरी इलाके का है, जहां पीड़िता का जला हुआ शव मिला. हत्या के इस सनसनीखेज मामले में मृतका की बहन की शिकायत पर शमशाबाद ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: टॉम लेथम ने जड़ा टेस्ट करियर का 11वां शतक, न्यूजीलैंड ने पहले दिन बनाए 173-3
वहीं हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में महिला पशु चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Hyderabad Police arrest the accused persons involved in the alleged rape and murder case of a woman veterinary doctor in Telangana. pic.twitter.com/FZaqtUgxck
— ANI (@ANI) November 29, 2019
बताया जा रहा है कि मृतक कोल्लूर में एक पशु चिकित्सक के रूप में काम करती थीं और हत्या वाले दिन वे इलाज के लिए अस्पताल गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर टोल प्लाजा के पास पार्क किया था. अस्पताल से वापस लौटते समय उन्होंने देखा कि स्कूटी का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. इसके साथ ही मृतका ने अपनी बहन से कहा था कि उन्हें डर लग रहा है.
ये भी पढ़ें- AFGvWI: रहकीम कॉर्नवॉल ने टेस्ट करियर के दूसरे मैच में झटके 10 विकेट, 140 किलो वजन और 6 फुट 5 इंच है लंबाई
मृतका की बहन ने बताया कि उन्होंने मृतका को स्कूटी छोड़कर कैब से वापस लौटने की बात कही थी. लेकिन फोन पर बात करते हुए ही मृतका ने अपनी बहन को बताया कि उन्हें किसी शख्स ने मदद करने के लिए तैयार हो गया था. थोड़ी देर बाद जब मृतका की बहन ने उन्हें दोबारा फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब मृतकासे बातचीत नहीं हुई तो उनके परिजन शादनगर टोल प्लाजा पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद भी उन्हें मृतकानहीं मिली.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज संभालेंगे मुख्यमंत्री पद का कार्यभार
फिर अगले दिन शादनगर अंडर पास के नीचे मृतकाका शव जली हुई अवस्था में मिला. फिलहाल शादनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेंगे. इस पूरे मामले में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो