केरल : विप्रो ने अपना तीसरा आईआईओटी सेंटर कोच्चि में खोला

कंपनी ने कहा,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
केरल : विप्रो ने अपना तीसरा आईआईओटी सेंटर कोच्चि में खोला

Wipro में कोच्चि में आईआईओटी सेंटर खोला.

देश की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने गुरुवार को केरल के कोच्चि में अपना इंस्डस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी) सेंटर खोला. यह जानकारी कंपनी की ओर से एक बयान में दी गई. कंपनी ने कहा, "यह सेंटर विप्रो की नवाचारी आईआईओटी समाधान विकसित करने की प्रतिबद्धता को निर्देशित करता है, जोकि औद्योगिक विनिर्माण, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल्स, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स व गुड्स और युटिलिटी के क्षेत्र में ग्राहकों के लिए प्रौद्योगिकी के प्रसार का परिचायक है."

Advertisment

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), ब्लॉकचेन और रोबोटिक्स का इस्तेमाल करके यह सेंटर बाजार के लिए तैयार आईओटी समाधान विकसित करेगा.

यह भी पढ़ें- हरसिमरत कौर बादल ने देश की जनता से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर की बड़ी अपील

कैलिफोर्निया स्थित माउंटेन व्यू और देश में बेंगलुरू के बाद यह विप्रो का तीसरा सेंटर है जो इंडस्ट्रियल आईओटी को समर्पित है. कंपनी ने कहा कि आईआईओटी पर कोच्चि में 12-13 मार्च को आयोजित दो दिवसीय हेकाथन के विजेताओं को नए आईआईओटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

Source : IANS

Wipro Kochi IIOT
      
Advertisment