पाकिस्तान में सेना की आलोचना करने वाले एक पत्रकार का अपहरण करने की कोशिश की गई। हथियारों से लैस करीब दर्जन भर अज्ञात लोगों ने पत्रकार पर हमला किया और जान से मारने की भी धमकी दी।
2014 में फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता सम्मान 'अलबर्ट लांड्रेस पुरस्कार' से नवाजे गए ताहा सिद्दीकी ने बताया कि वह रावलपिंडी में एयरपोर्ट जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला किया। अपह्रत होने से पहले वह उनके चंगुल से निकलने में कामयाब रहे। इस हादसे के दौरान हुई मारपीट में उन्हें हल्की चोटें भी आई है।
सिद्दीकी ने ट्वीट किया, 'सुरक्षित हूं और अब पुलिस के पास हूं। किसी भी तरीके से समर्थन की चाहत है लापता होने की घटनाएं रुकें।'
भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत सिद्दीकी देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बारे में आलोचनात्मक लेखन के बाद, पहले भी अधिकारियों की तरफ से परेशान किए जाने की शिकायत भी कर चुके हैं।
और पढ़ें: गोवा में रिलीज होगी 'पद्मावत', CM मनोहर पर्रिकर ने कहा- फिल्म बैन करने का कोई कारण नहीं
Source : News Nation Bureau