भारी हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों स्थगित, शिवसेना ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले संसद हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मॉब लिंचिंग पर गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी बोले- विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कारणों से हो रहीं ऐसी घटनाएं

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले संसद हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. राज्यसभा की कार्यवाही जैसी ही शुरू हुई, कुछ सदस्य सभापति के आसन के पास प्लेकार्ड लेकर खड़े हो गए और अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग करने लगे.सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया. सांसदों का विरोध जारी रहा, जिस बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी. इतना ही नहीं लोकसभा में भी सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद शिवसेना सांसदों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हंगामा करने लगे जिसके बाद शुक्रवार तक के लिेए लोकसभा को बी स्थगित कर दिया गया.

Advertisment

और पढ़ें: संसद भवन आतंकी हमले की 17 वीं बरसी आज, पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

लोकसभा में विपक्ष और शिवसेना के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच बुधवार को बांध सुरक्षा विधेयक, 2018 पेश कर दिया गया. इस विधेयक का उद्देश्य बांधों की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन एक मजबूत कानूनी और सांस्थानिक कार्ययोजना मुहैया कराना है.

और पढ़ें: विरोध प्रदर्शन के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन प्रश्नकाल संचालित नहीं कर सकीं और उन्होंने दोपहर तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही जैसे ही दोबारा शुरू हुई, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और टीडीपी और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य फिर से हंगामा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के समीप पहुंच गए थे जिसके बाद कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा.

यहां देखिए वीडियो

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha parliament winter session
      
Advertisment