मोदी के 'पाक' बयान पर संसद में तनाव, नायडू बोले- कोई नहीं मांगेगा माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस सदस्यों की माफी की मांग के बीच राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने साफ कहा कि सदन में कोई माफी नहीं मांगेगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मोदी के 'पाक' बयान पर संसद में तनाव, नायडू बोले- कोई नहीं मांगेगा माफी

मोदी के 'पाक' बयान पर संसद में तनाव, नायडू बोले- कोई माफी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस सदस्यों की माफी की मांग के बीच राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने साफ कहा कि सदन में कोई माफी नहीं मांगेगा। 

Advertisment

पीएम मोदी से माफी की मांग पर अड़े कांग्रेस के सांसदों के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही आज चौथे दिन भी नहीं चल सकी। इस बीच सदन में मामले को संभालते हुए वैंकेया नायडू ने साफ किया की पीएम सदन में माफी नहीं मांगेेंगे क्योंकि सदन में यह बयान नहीं दिया गया था। 

वैंकेया नायडू ने कहा, 'यह कोई तरीका नहीं है। कोई माफी नहीं मांगेगा। सदन में कुछ नहीं हुआ। यहां कोई बयान नहीं दिया गया।'

कांग्रेस के हंगामे के चलते बुधवार को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही और इसे पहले 12 बजे फिर 2 बजे और आखिरकर इसे कल (गुरुवार) तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

CAG रिपोर्ट का खुलासा, 1.2 लाख करोड़ रुपये राजस्व मुकदमेबाजी में फंसे

गुजरात चुनाव के दौरान एक रैली में मोदी द्वारा मनमोहन पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर कांग्रेस सांसद मोदी से माफी की मांग कर रहे हैं।

मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस सदस्य मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक में मनमोहन ने पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा की।

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, कांग्रेस सदस्य खड़े हो गए। कई सदस्यों ने नियम 276 के तहत सभी तरह की कार्यवाही और मुद्दों पर चर्चा रद्द करने के लिए नोटिस दिया।

हालांकि, राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सभी नोटिसों को खारिज कर सदस्यों से शून्यकाल जारी रखने को कहा। इसके बाद कांग्रेस सांसद नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप आ गए।

नायडू द्वारा बार-बार शांति बनाए रखने के आग्रह के बावजूद सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से नहीं चल सकी थी और आखिरकार कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: तैमूर के पहले बर्थडे के लिए सजने लगा पटौदी पैलेस, फोटो वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Venkaiah Naidu winter session parliament pakistan Manmohan Singh
      
Advertisment